मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान जारी
खण्डवा:- मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलो में विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियो के लिये भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रदान कर उन योजनाओं में शत्-प्रतिशत सैचुरेशन लाए जाने एवं उन योजनाओं में जिनके लक्ष्य निर्धारित है, लक्ष्य अनुरूप लाभ प्रदान किये जा रहे है। इसमें 34 हितग्राही मूलक,11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज अंबेडकर वार्ड स्थित पंजाब कॉलोनी में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम,स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियो को संबल कार्ड योजना, वृद्धा पेंशन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,70 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके व्यक्तियो के लिये आयुष्मान कार्ड योजना,महिला स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं की जानकारी के साथ शिविर में लोगो को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाईजर अमिता वास्कले,आगनवाड़ी कार्यकर्ता माया सोनी,निवेदिता कोचले,उर्मिला आर्य,ANM नीरजा खले,आशा कार्यकर्ता दुर्गा पटेल,क्षमा विश्वकर्मा,नगर निगम अधिकारी राजेंद्र अत्रे,वार्ड मोहरीर जितेंद्र मालाकार सम्मिलित रहे, साथ ही समाज कार्य के छात्र गौरव दफ़्तरी ने सहयोग प्रदान किया।