दिग्विजय को विधि विषय में डीएविवि से मिली
PhD की उपाधि
शासकीय विधि महाविद्यालय, खरगोन के सहायक प्राध्यापक दिग्विजय सिंह मंडलोई ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, मध्यप्रदेश से विधि विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने "अधिनस्थ न्यायालयों द्वारा मानवाधिकारों का संरक्षण- विधिक एवं न्यायिक दृष्टिकोण" विषय पर 'क्रिश्चियन कॉलेज इंदौर' की डॉ. अपराजिता राय (विभागाध्यक्ष) के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया। यह उपलब्धि प्राप्त होने पर शोधार्थी साथी डॉ. कपिल देव प्रजापति, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. सोना नागर, डॉ. सविता भटनागर समेत अनेक मित्रों, रिश्तेदारों और ने दिग्विजय को शुभकामनाएं दीं।