समाज कार्य के विद्यार्थियों का शैक्षणिक क्षेत्रीय भ्रमण
December 18, 20241 minute read
खंडवा: मध्यप्रदेश अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम समाज कार्य के विद्यार्थियों का शैक्षणिक क्षेत्रीय भ्रमण कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा में किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रजिस्ट्रार उदयाजीत कुँवर राव ने वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और डिजिटल अरेस्ट, साइबर क्राइम, साइबर ठगी के बारे में जागरूकता फैलाने का छात्र छात्राओं से आह्वान किया। इसी क्रम ने जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुपमा मुजाल्दे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के साथ- साथ पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, महिला प्रताड़ना प्रतिकार,भरण पोषण, सहित बच्चों के हक-अधिकार को लेकर संक्षिप्त में कानूनी जानकारी प्रदान की गई। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जगदीश पटेल ने बताया कि समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा समाज के निकले तपके तक पहुंच कर शासन की योजनाओं को प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कानूनी सलाह सहायता को ग्रामीणों तक जानकारी पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक राजकुमार मालाकार ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के संचालन एवं क्षेत्रीय भ्रमण कार्य की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम में का संचालन मेंटर प्रभु मसानी एवं आभार अजय भलराय द्वारा माना गया,इस मौके पर पाठ्यक्रम के मेंटर आशीष पटेल ,मूलचंद मौर्य,लल्लू सिंह सोलंकी,विजय मंडलोई,दिलावर सोनरिस,सहित समाज कार्य के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।