महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
December 07, 2024
खण्डवा(खालवा)। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान से खालवा ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं के लिये स्वास्थ्य शिविर और वित्तीय डिजिटल प्रशिक्षण के रूप में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में दंत एव चेहरा रोग विशेषज्ञ डॉ अक्षत वर्मा, डॉ सुगंधा वर्मा द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में महिला स्वास्थ्य,दन्त,चर्मरोग और तम्बाकू सेवन से होने वाले कैंसर के विषय में विभिन्न जानकारीया प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉ सुगंधा वर्मा,डॉ अक्षत वर्मा द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य का मतलब शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सही होने की स्थिति हैं। यह सिर्फ़ बीमारियों के न होने को नहीं कहते,बल्कि यह स्वस्थ जीवन शैली और संतुलित तरीके से जीने से जुड़ा है। स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए नियमित व्यायाम,पर्याप्त नींद,सही आहार,और तंबाकू और शराब जैसे हानिकारक पदार्थों से हमेशा बचना चाहिए।
कार्यक्रम में महिलाओं को उम्र के हिसाब से हर पड़ाव पर आने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ, विशेषकर चेहरे, दांत और त्वचा संबंधी समस्याओ के बारे में जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही उनके बचाव और इलाज के बारे में भी बताया गया। तंबाकू, बीड़ी की आदत, इससे होने वाले असाध्य रोग जैसे कैंसर के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। स्वास्थ्य शिविर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया।