मैजिक बस संस्था द्वारा स्वयंसेवको का सम्मान
खंडवा: मैजिक बस संस्था द्वारा विश्व स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर खंडवा जिला के छैगांवमाखन ब्लॉक स्थित शासकीय माध्यमिक शाला चमाटी, भीगावा और टोकरखेड़ा ब्लॉक छैगांव माखन मे संस्था के साथ स्वयं सेवक के रूप मे कार्य कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। ऐसे स्वयंसेवको को उनके सराहनी कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया और उसके साथ-साथ समुदाय स्तर पर जो साथी संस्था का सहयोग करते है,उन्हे भी सम्मानित किया गया और सतत विकास की प्रक्रिया में मैजिक बस संस्था द्वारा कैसे कार्य कर रहा है,इस पर चर्चा हुई साथ ही इसमें कैसे सहयोग कर सकते है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई इसमें संस्था से अनिल राठौर, अजय काग, महेश पवार, संजय पवार,अशोक पवार ,प्रमोद पवार और ज्योतिश्वरी झरबडे एवं स्कूल से प्रधान पाठक और समस्त स्कूल स्टाफ पंचायत स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग उपस्थित रहे। अंत मे समस्त मैजिक बस स्टाफ ने सभी का आभार व्यक्त किया।