खण्डवा व खरगोन के बीच हुई फाइनल प्रतियोगिता
खण्डवा: खण्डवा में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राज्य के 16 जिलों की टीमों के द्वारा सहभागिता की गई। बॉयज वर्ग में खण्डवा व खरगोन के बीच हुई फाइनल प्रतियोगिता में खण्डवा ने 56-51 से खरगोन को हराया। गर्ल्स के फाइनल में खण्डवा ने 32 -29 से इन्दौर को हराकर विजेता बनी। पूर्व में सेमी फाइनल खरगोन बैतूल व खण्डवा उज्जैन के बीच हुआ।
राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,विधायक कंचन मुकेश तनवे ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष अमर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी सोलंकी, कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगल यादव उपस्थित हुए। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खण्डवा में राज्य स्तरीय आयोजन की सराहना करते हुए खेल भावना से खेलने की बात कही साथ ही विधायक श्रीमती कंचन तनवे ने बास्केट बाल को बढ़ावा देने हेतु उचित व्यवस्था प्रदान करने की बात कही। जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि पुलिस ग्राउंड स्थित बच्चों के खेल मैदान पर जो संकट आ रहा है। उसे सुरक्षित रखकर शहर विकास किया जाना चाहिए। सांसद व विधायक ने बच्चों के खेल मैदान के संरक्षण का आश्वाशन दिया। समापन व पुरुस्कार वितरण अवसर पर राजेश शुक्ला,मुकेश तनवे,अमर यादव,आशीष चटकेले,दिनेश पालीवाल,मोना दफ़्तरी,नारायण बाहेती,मनीषा पाटिल,सुनील जैन,नानूराम मांडले,पिंकी राठौर,पन्ना गुप्ता,राजपाल राठौर ने उपस्थित रहकर विजेताओं को ट्राफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन मोना दफ्तरी और आभार राजेश शुक्ला, पन्ना गुप्ता के द्वारा माना गया।