कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और सामाजिक उत्तरदायित्व ” पर केंद्रित विशेष व्याख्यान में विद्यार्थियों के स्टार्टअप का हुआ उद्घाटन
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्व विद्यालय के रीवा परिसर में शुक्रवार को कॉर्पोरेट “संचार और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के बतौर प्रिज्म जॉनसन सीमेंट के एजीएमए, पब्लिक रिलेशंस और सीएसआर हेड ‘देवेन्द्र मिश्रा’ उपस्थित थे। उन्होने विद्यार्थियों को जनसंपर्क के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि भारत में जनसंपर्क का इस्तेमाल 1940 से 50 के बीच अपनी बात जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने कहा कि आज एमएनसी कंपनियां और सरकार अपनी साख बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर जनसंपर्क उपयोग कर रही हैं।
श्री मिश्रा ने बताया कि कॉर्पोरेट दुनिया में जनसंपर्क कंपनी की छवि बेहतर बनाने का सबसे सशक्त माध्यम है। एक जनसंपर्क अधिकारी को एक अच्छा कम्युनिकेटर होना चाहिए क्योंकि उसकी जिम्मेदरी अपनी कंपनी की सकारात्मक खबर के प्रचार करने की होती है। इसलिए जनसंपर्क अधिकारी को मीडिया कर्मियों से अच्छे संबंध बनाने चाहिए। वर्तमान में जनसंपर्क अधिकारी ब्लॉग लिखकर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर अपनी कंपनी की छवि निर्माण बेहतर बना सकता है इसलिए जनसंपर्क अधिकारी को अपनी बात आत्मविश्वास से कहनी चाहिए। सीएसआर करना भी कंपनी की जिम्मेदारी होती है। सीएसआर के क्षेत्र में आज अनेक संभावनाएँ हैं। कार्यक्रम के आरंभ में परिसर प्रभारी डॉ. संदीप भट्ट ने व्याख्यान के विषय का परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान में जनसंपर्क का क्षेत्र में दिनो-दिन चौनौतियां बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अधिकारी जनता और कंपनी के बीच सेतु के समान होता है। ऐसे में कॉर्पोरेट प्रबंधन किस प्रकार बेहतर तरीके से किया जाये यह आज के विद्यार्थियों को सीखने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है इसी अवसर पर प्रिज्म सीमेंट के एजीएम देवेन्द्र मिश्रा व एमसीयू रीवा परिसर प्रभारी डॉ. संदीप भट्ट के द्वारा कंप्यूटर विभाग में अध्यनरत बीसीए 5वें सेमेस्टर विद्यार्थियों द्वारा लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर तैयार किए गए "आईटी वर्ल्ड हब" स्टार्टअप को भी लॉन्च किया गया। परिसर प्रभारी डॉक्टर भट्ट ने कंप्यूटर विज्ञान के प्रभारी और समस्त प्राध्यापकों को विद्यार्थियों को स्वरोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप की दिशा में बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान शिक्षक डॉ. कपिल देव प्रजापति, डॉ. उमाशंकर पटेल, श्री कृष्णा सक्सेना, प्रदीप शुक्ला, तरुण प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. अजीत मिश्रा, अर्पणा गोस्वामी, डॉ. वंदना तिवारी, दीपेश सिंह, सुधांश मिश्रा, जयप्रकाश पटेल, डॉ. प्रवेश द्विवेदी, डाॅ बृजेश पांडे समेत अन्य शिक्षक व परिसर के समस्त विद्यार्थी उपस्थिति थे। इस व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन सुधांशु मिश्रा और नीरज तिवारी ने और आभार तान्या गुप्ता ने व्यक्त किया।