महिला को हर चुनौती करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत रहने की आवश्यकता: दिव्या पांडे
रीवा (भारत, म.प्र.)। माखनलाल चतुर्वेदी राष्टीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में आज ‘इंटरनेशनल टॉक’ सीरीज का आरंभ किया गया।
इस इंटरनेशनल टॉक सीरीज के पहले कार्यक्रम में ‘विज्ञान संचार’ विषय पर चीन के बीजिंग में ‘चाइना मीडिया ग्रुप’ में कार्यरत भारत की ‘दिव्या पांडे’ बतौर मुख्य वक्ता वर्चुअल रूप संबोधित किया। उन्होंने चाइना मीडिया और भारतीय मीडियी की कार्यशैली से अवगत कराते हुए कहा कि चाइना में मीडिया को भारत के समान कुछ भी लिखने की नहीं है वह शासकीय नियंत्रण में काम करती है। हम कला, संस्कृति, स्वास्थ्य, राजनीति जैसे विषयों पर काम करते हैं। चाइना और भारतीय मीडिया में कार्यशैली में विशेष अंतर है। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत से चाइना तक के अपने उतार चढ़ाव भरे सफर से अवगत कराते हुए कहा कि इन दिनों मीडिया क्षेत्र अप्रत्याशित तरीके से बहुत तेजी से बदल रहा है। मीडिया में सोशल मीडिया का नया दौर चल रहा है आप वहां पर भी आप अपनी बात रख सकते हैं। जितना हो सके अंतर्राष्ट्रीय विषयों को पढ़ना और समझना सबसे ज्यादा जरूरी है। मीडिया के विद्यार्थियों को विज्ञान संचार में अपनी रुचि बढ़ानी चाहिए, इस क्षेत्र में रोजगार की अभी अपार संभावनाएं हैं। यदि आप कुछ अच्छे अख़बार पढ़ते हैं तो आपके पास एक अच्छा ज्ञान होगा और आप कहीं भी काम करने के लिए जाएं तो आपको कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि महिला हर चुनौती का सामना कर सकती है, बस उसे मानसिक रूप से मजबूत रहने की आवश्यकता है। दिव्या ने कहा कि सभी भारतीयों को अपनी मातृभाषा हिंदी का सम्मान करना चाहिए। चाहे किसी भी मंच पर हो, अपनी मातृभाषा में बात करते समय आपको गौरव महसूस होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थी श्रृचिता के चाइना मीडिया में महिलाओं के अवसर और लिंग अनुपात के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि यदि आपके अंदर क्षमतायें हैं तो आपके लिए कुछ भी करना संभव है। इसके साथ ही विद्यार्थी हर्षिता, हरदेव शुक्ला और शिक्षकों के सवालों का जवाब देकर जिज्ञासाओं को शांत किया।
इस ‘इंटरनेशल टॉक’ के आरंभ में परिसर निदेशक डॉ. संदीप भट्ट ने कहा कि, जनसंचार और पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर कि उन्हें एक अंतर्राष्टीय शख्यित भारत से विदेश तक के सफर को जानने के मिल रहा है। आज इस विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में शिक्षक सुधांश ने संचालन और परिसर के प्रशासनिक प्रभारी डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला ने दिव्या पांडे द्वारा चीन मीडिया की चुनौतियों और करियर संभावनाओं के बारे में जानकारी देने लिए आभार ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि आज के इस ‘इंटरनेशल टॉक’ सीरीज के पहले कार्यक्रम में ‘सगरा सीएम राइस स्कूल’ में कक्षा 12 वी में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी, प्रिंसिपल सुधा मिश्रा, शिक्षक के अलावा एमसीयू रीवा परिसर के शिक्षक डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ बृजेश पांडे, डॉ. उमाशंकर पटेल, डॉ. कपिल देव प्रजापति, डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ रूचि सिंह, सुधांश मिश्रा, दीपेश सिंह, नीरज तिवारी, डॉ. प्रवेश द्विवेदी, डॉ वंदना तिवारी, तरूण त्रिपाठी, डॉ सुनीत तिवारी, कृष्णा सक्सेना सहित परिसर में अध्ययनरत मीडिया एवं कम्प्यूटर विभाग के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।