एमसीयू में ‘प्रिंट प्रोडक्शन, समाचार पत्र ले-आउट डिजाइन’ और ‘कोडिंग’ कार्यशालाएं आयोजित
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्टीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बुधवार को जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के द्वारा ‘समाचार पत्र निर्माण एवं ले-आउट डिजाइन’ विषय पर कार्यशाला और कंप्यूटर विभाग के द्वारा कोडिंग विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।‘समाचार पत्र ले-आउट डिजाइन’ कार्यशाला में जनसंचार एवं पत्रकारिता में अध्ययन स्नातक और स्नात्कोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यशाला के आरंभ में परिसर प्रभारी डॉ संदीप भट्ट ने कार्यशाला के विषय से विद्यार्थियों अवगत कराते हुए कहा कि समाचार पत्र डिजाइनिंग में कंटेंट और कलर बैलेंस का विशेष महत्व होता है जिसकी समझ पत्रकारिता के विद्यार्थियों को होना आवश्यक है। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के बतौर वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार थे। उन्होंने विद्यार्थियों को समाचार चयन, प्रकाशन हेतु समाचार की समझ, समाचार का बैलेंस, फोटो के एंगल्स, भाषा की उपयुक्तता, पाठक के अनुसार समाचार की प्राथमिकता, संपादकीय पेज पर प्रकाशन योग्य सामग्री के साथ-साथ देश-विदेश, स्थानीय खबरों के प्रकाशन की बारीकियों से अवगत कराया। वहीं कार्यशाला के दूसरे सत्र में समाचार पत्र व पत्रिका के विविध प्रकार के लेआउट डिजाइन को बारे में बताया व विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस कार्यशाला का संचालन डॉ विनोद दुबे ने और आभार डॉ कपिल देव प्रजापति ने व्यक्त किया। इस कार्यशाला में शिक्षक डॉ. उमाशंकर पटेल, कृष्णा सक्सेना समेत एमए-पत्रकारिता प्रथम सेमेस्टऱ, बीए-जनसंचार पंचम और सप्तम सेमेस्टऱ के समस्त विद्यार्थी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि परिसर के कंप्यूटर विभाग के द्वारा ‘कोडिंग’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। इस व्याख्यान की अध्यक्षता परिसर प्रभारी डॉ. संदीप भट्ट ने की। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आज साक्षरता का पैमाना है। जो कंप्यूटिंग जानते हैं वे ही हर क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। कम्प्यूटर विभाग के समन्वयक रवि साहू ने कोडिंग व्याख्यान के विषय से विद्यार्थियों के अवगत कराया। व्याख्यान विशेषज्ञ के बतौर पीयूष सिंह गहरवार ने बच्चों को कोडिंग से संबंधित भाषाओं और प्रोग्रामिंग विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रवेश द्विवेदी और आभार डॉक्टर वंदना तिवारी जी ने किया। इस दौरान शिक्षक प्रदीप शुक्ला, तरुण प्रसाद त्रिपाठी, अर्पणा गोस्वामी, सुनीत तिवारी, जयप्रकाश पटेल समेत अन्य शिक्षक व कम्प्यूटर विभाम के समस्त विद्यार्थी उपस्थिति थे।