संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ
March 16, 2025
खण्डवा : - संस्कृत भारती खंडवा द्वारा संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ स्थानीय सुभाष नगर में हुआ। यह संभाषण शिविर प्रत्येक रविवार को अपराह्न 4.00 से 6.00 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें संस्कृत संभाषण,गीता पाठ अध्ययन, श्लोक पाठ सिखाया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर मुख्य वक्ता भारती पाराशर द्वारा शिविर के महत्व पर विषय रखते हुए कहा गया कि संस्कृत वह कुंजी है, जिसके द्वारा हम अपने वेद, पुराण, उपनिषद में लिखे गए ज्ञान को प्राप्त कर सकते हैं। संस्कृत बहुत ही सरल भाषा है, आवश्यकता सिर्फ इस बात की है,कि हम उसका अभ्यास करें जिससे कि वह हमें अपने अंदर छिपे ज्ञान को प्रदान कर सके,संस्कृत भारती विभाग संयोजक कौशल मेहरा द्वारा संस्कृत की महत्वता बताते हुए संस्कृत भारती के बारे में विस्तार से बताया गया संस्कृत भारती का उद्देश्य संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाना है, संस्कृत भारती संस्कृत के प्रचार प्रसार के साथ-साथ संस्कृत बोलने को सिखाने में मदद करती है, आज का दिन खंडवा संस्कृत भारती के लिए मिल का पत्थर साबित होगा इस केंद्र के माध्यम से हम सब मिलकर संस्कृत को जन-जन तक पहुचाने में एक महती भूमिका अदा करेंगे। संस्कृत भारती के जिला अध्यक्ष अवधेश दीक्षित द्वारा जिले की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री चंपालाल पटेल के द्वारा किया गया। साथ ही संस्कृत संभाषण की कार्यशाला का भी संचालन किया गया।
कार्यक्रम में संस्कृत भारती के जिले के विभिन्न विकास खंड से आए पदाधिकारीयो के साथ ही खंडवा जिले के संस्कृत अनुरागी उपस्थित थे, उपस्थित जनों द्वारा संकल्प लिया गया कि हम सब मिलकर प्रत्येक रविवार को को संस्कृत संभाषण, गीता पाठ, श्लोक पाठ का अध्ययन खुद भी करेंगे और समाज के अन्य जनों को भी इस केंद्र में आने के लिए प्रेरित करेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्कृत भारती के जिला सह मंत्री आलोक साकल्ले, नगर अध्यक्ष अखिलेश बरोले,मुकेश पटेल,निधि व्यास,रीना गुप्ता,निशांत शुक्ला,सत्यदेव जोशी,वीरेंद्र डोडे,गौरव दफ्तरी,महेश प्रजापति,मनोज शर्मा,सुधा सोनी, दीपिका साकल्ले, नीलम मेहरा,साधना चौरे आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे उक्त जानकारी संस्कृत भारती के प्रचार प्रमुख विजयी भट्ट द्वारा दी गई।