समृद्धि योजनांतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
February 23, 2025
खंडवा :- मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा समृध्दि योजना अंतर्गत नवांकुर, प्रस्फुटन संस्थाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, विशेष अतिथि जयपाल सिंह पंवार एवं शंकर सिंह पंवार सामाजिक कार्यकर्ता रहे।
प्रशिक्षक के रूप में जयपाल सिंह पंवार ने आदर्श ग्राम की अवधारणा पर अपने विचार रखते हुए कहा कि एक आदर्श ग्राम विवाद मुक्त हो, ग्राम में स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था उचित एवं सुचारू रूप से हो एवं जैविक खेती, परंपरागत खेल से जुड़ाव हो, पंच तत्वों पर ग्राम में कार्य हो, ग्राम में भेदभाव ना हो, गोपालन हो, आदि विचार व्यक्त किए। जिला समन्वयक जगदीश पटेल द्वारा जन अभियान एवं स्वैच्छिक संगठनों का परिचय रखा गया। अजय भलराय द्वारा स्वेच्छिक संगठनो का पंजीकरण, दस्तावेजी करण एवं आडिट रिपोर्ट आदि की जानकारी दी गई। नारायण फरकले ने समितियों के माध्यम से आदर्श ग्राम में किये गये नवाचारो पर अपने विचार व्यक्त किए।
आदर्श ग्राम के अध्यक्ष, लल्लू सिंह सोलंकी, मुकेश मालवीय, भूपेंद्र सिंह पंवार ,मोहन मालवीय, राहुल राठवे,आशीष पटेल ने भी अपने विचार रखे। साथ ही मेंटर्स के रूप में श्रद्धा गुप्ता दिलावर शोंनरिश्,उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नवांकुर प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष सचिव, शामिल रहे साथ ही समाज कार्य के स्नातक स्नातकोत्तर के विद्यार्थी गौरव दफ़्तरी,तब्बसुम खान,मंजू तवर,डॉ सुगंधा वर्मा,ज्योति खंडेल, किरण,निकिता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक राजकुमार मालाकार ने एवं आभार ब्लाक समन्वयक खालवा ललित पंवार ने किया।