उदय सामाजिक विकास संस्था द्वारा सेफ क्लिक अभियान कार्यक्रम आयोजित
February 06, 2025
खण्डवा : - उदय सामाजिक विकास संस्था व जिला खंडवा जावर थाना पुलिस विभाग के सहयोग से पी एम हाई सेकेंडरी स्कूल अमलपुरा में सेफ क्लिक अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप निरीक्षक रणजीत सिंह राजपूत के द्वारा बच्चों व स्कूल स्टाफ को साइबर संबंधी अपराधों की जानकारी व हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई। शराब पीकर वाहन न चलाने, हेलमेट लगाने के लिए अपने घर में जानकारी देने के लिए कहा गया। बच्चों को किसी भी सोशल मीडिया साइड पर फोटो अपलोड न करने, अनजान लिंक ओपन न करने,अंजान लोगों से फ्रेंडशिप न करने, OTP संबंधी जानकारी किसी से भी साझा न करे इन सब से अपराधों से सावधान रहने व टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में बताया। साथ ही सायबर सुरक्षा संबंधी पेंपलेट बच्चों को जागरूक के लिए दिए गए। उदय संस्था से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में केस साझा कर, हिंसा व बालिका सुरक्षा,सुरक्षित,असुरक्षित स्पर्श को लेकर सभी को समझाया गया। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो सबसे पहले बिना डरे अपने माता पिता व शिक्षकों को बताए किसी के भी डर दबाव में न आए।
जावर थाना सहायक उप निरीक्षक रणजीतसिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक नरेंद्र गुर्जर, आरक्षक सुरेश, महिला न्याय आरक्षक अभ्या उपाध्याय, विनोद मिश्रा, राजेश, उदय संस्था प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर खालेदा सैयद,तबस्सुम ख़ान,प्रवीण सांवले, काशीराम मसानी, स्कूल प्राचार्य विनोद कोबरा व स्टॉफ उपस्थित रहे।
Tags