समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा किया गया ग्रामीण सहभागिता मूल्यांकन
February 16, 2025
खण्डवा : - मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने अटूट भिखारी गांव में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने संपूर्ण गांव का भ्रमण कर ग्रामीण विकास की प्रक्रिया को समझा और ग्राम पंचायत में नक्शे के माध्यम से ग्रामीण सहभागिता मूल्यांकन किया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक जगदीश पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का उददेश्य, समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से स्वेच्छा से जुड़े लोगों को चिह्नित करना और उन्हें प्रशिक्षित करना है तथा ग्राम की समस्याओं को जानना,उसका निवारण करने का प्रयास करना है। सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन के अंतर्गत इन लोगों को सामाजिक नेतृत्व के लिए तैयार किया जाता है, ताकि वे शासकीय कार्यक्रमों ओर योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचा सकें और उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
ब्लाक समन्यवयक राजकुमार मालाकार ने बताया कि सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन ( पीआरए ) गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और अंतर्राष्ट्रीय विकास में शामिल अन्य एजेंसियों द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक दृष्टिकोण है। इस दृष्टिकोण का उद्देश्य विकास परियोजनाओं और कार्यक्रमों की योजना और प्रबंधन में ग्रामीण लोगों के ज्ञान और विचारों को शामिल करना है।
इस अध्ययन भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच जागेश्वर फूलमाली,सचिव नरेन्द्रसिंह सोलंकी,जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक जगदीश पटेल, ब्लॉक समन्वयक राजकुमार मालाकार, तथा मेंटर्स आशीष पटेल, दिलावर सोनरीश, राहुल राठवे, लालू सिंह सोलंकी, श्रीमती श्रद्धा गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार मुकेश मालाकार ने माना,विद्यार्थी गौरव दफ़्तरी,तब्बसुम खान,मंजू तवर,नारायण फरकले,रामस्वरूप पाल तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।